लोकसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी की खिलाफत करने वाले पुलिस अधिकारियों को चिन्हित करने में जुटी तृणमूल

0

उदयनारायणपुर क्षेत्र से 2018 के लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को 1.10 लाख वोटों से बढ़त मिली थी जबकि इस बार महज 37000 वोटों की बढ़त मिल सकी।



कोलकाता, 12 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस उन पुलिस अधिकारियों की सूची तैयार कर रही है जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर राज्य सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ काम किया था। उल्लेखनीय है कि  ममता बनर्जी ने गत सोमवार को राज्य सचिवालय में अपनी सरकार के आठ वर्षों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा था कि राज्य भर में निचले रैंक के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने तृणमूल के साथ पक्षपात किया । कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में काम किया और इसका खामियाजा तृणमूल  को उठाना पड़ा।
इसे लेकर मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस महानिदेशक के समक्ष नाराजगी  भी जताई थी। इसके बाद राज्य भर पार्टी के कार्यकर्ता उन पुलिस कर्मियों की सूची बनाने में जुटे हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ काम किया था। हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना तथा उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक सूची तैयार करनी शुरू की है। इसे अगले सप्ताह तक पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सौंपा जाएगा। इसके साथ ही इसे प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षकों को भी सौंपा जाएगा।

जिन पुलिसकर्मियों की सूची बनेगी उन पर पार्टी के कार्यकर्ता निगरानी रखेंगे और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी प्रतीक्षा की जाएगी। बताया गया है कि पुलिस से तृणमूल की सबसे अधिक नाराजगी हावड़ा जिले में है। आरोप है कि यहां आम चुनाव के दौरान पुलिस ने भाजपा के पक्ष में जमीनी स्तर पर काम किया। पार्टी के नेता तर्क दे रहे हैं कि उदयनारायणपुर क्षेत्र से 2018 के लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को 1.10 लाख वोटों से बढ़त मिली थी जबकि इस बार महज 37000 वोटों की बढ़त मिल सकी। इसके अलावा चुनाव बीत जाने के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज करने शुरू कर दिए थे। हालात इतने बिगड़ गए थे कि तृणमूल  विधायक जटू लाहिड़ी को   पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा।
इस बारे में पूछने पर उदयनारायणपुर के विधायक समीर पांजा ने कहा कि यह आवश्यक है कि पुलिस निष्पक्ष तरीके से काम करे लेकिन जिले में प्रशासन का तृणमूल के खिलाफ रुख देखा जा रहा है। प्रत्येक गतिविधि पर हमारी नजर है। हावड़ा ग्रामीण के तृणमूल अध्यक्ष पुलक रॉय ने कहा कि एक प्रतिकूल परिस्थिति प्रशासन तैयार करने की कोशिश कर रहा है। इसका मुकाबला किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *