सोनभद्र जा रहे टीएमसी सांसदों को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, हिरासत में लिया
वाराणसी, 20 जुलाई (हि.स.)। घोरावल के उम्भा गांव में हुए खूनी संघर्ष में मारे गए ग्रामीणों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी पूरे देश में उबाल मारने लगी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद शनिवार को उम्भा नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के दल को पुलिस ने वाराणसी एयरपोर्ट पर रोक लिया। इस दौरान धरने में बैठने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। इसको लेकर प्रदेश सरकार अब विपक्ष के निशाने पर है।
घोरावल नरसंहार में पीड़ित परिवार से मिलने को लेकर चुनार गेस्ट हाउस में पिछले 24 घंटे से अघोषित रूप से नजरबंद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के धरने को देख अन्य विपक्षी दल भी सक्रिय हो गए हैं।
इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने अपने दल के चार सांसदों डेरेक ओ ब्रॉयन, सुनील मंडल, अबीर रंजन बिस्वास और उमा सरेन को शनिवार को घोरावल,सोनभद्र पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए भेजा। सांसदों का दल जैसे ही बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुचा वहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हे रोक लिया और बाद में हिरासत में लिया। सांसदो ने इसकी जानकारी ट्विटर पर वीडियो जारी कर दी।
उधर, सोनभद्र जिला प्रशासन ने जिले में दो महीने के लिए धारा-144 लगा दी हैं। जिले में धारा-144 11 जुलाई से 12 सितंबर तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन का कहना है कि बिना उसकी अनुमति के कोई भी सोनभद्र नहीं जा सकेगा।