नई दिल्ली, 06 नवम्बर (हि.स.)। तीस हजारी कोर्ट का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले समेत कई मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की पत्नी ने दायर की है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 13 नवम्बर को सुनवाई करेगा।
पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की ओर से वकील मनोहर लाल शर्मा ने याचिका दायर की है। आज उन्होंने इस मामले पर जल्द सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया। मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि वे 11 नवम्बर को सुनवाई के लिए लिस्ट करना चाहते हैं तब चीफ जस्टिस ने कि आप 11 नवम्बर को आइए, लेकिन हम नहीं आएंगे। दरअसल 11 और 12 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट अवकाश पर है। उसके बाद कोर्ट ने 13 नवम्बर को सुनवाई करने का आदेश दिया।