नई दिल्ली, 03 नवम्बर (हि.स.)। तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुए बवाल के आधा दर्जन से अधिक वीडियो सामने आए। मामले की जांच में पुलिस अधिकारी इन वीडियो को बेहद महत्वपूर्ण बता रहे हैं।
पुलिस के अनुसार वीडियो में दिख रहा है कि कुछ वकील जबरन कोर्ट के लॉकअप में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीट रहे हैं। इसके अलावा बाकी पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने को इधर-उधर भाग रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ की पिटाई से एक पुलिसकर्मी बेहोश हो जाता है। इसके अलावा लॉकअप के बाहर वकीलों के हंगामा और आगजनी के वीडियो भी सामने आए हैं। पुलिस ने इन वीडियो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ वीडियो में दिख रहा है कि लॉकअप के बाहर कुछ लोग बाइक में आग लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग बड़े-बड़े पत्थरों से लॉकअप पर लगे ताले को भी तोडऩे की कोशिश कर रहे हैं। लॉकअप के अंदर से यह वीडियो बनाए गए हैं। दूसरी ओर आग का धुंआ लॉकअप में घुसते हुए और पुलिसकर्मियों के जलते वाहनों पर पानी डालते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि अंदर मौजूद कुछ पुलिसकर्मी बाहर मौजूद भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बाहर भीड़ उनकी सुनने को तैयार नही है। एक अन्य वीडियो में वकीलों के लॉकअप से जाने के बाद पुलिसकर्मी किसी तरह लॉकअप का गेट बंद करते हुए और बेहोश हुए पुलिसकर्मी को उठाते हुए दिख रहे हैं।
एक वीडियो कोर्ट के गेट का सामने आया है जहां कुछ वकीलों द्वारा पुलिसकर्मियों को पीटा गया है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों का सिर फट गया है। वह अपना सिर पकड़कर बाहर भागते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने इन सभी वीडियो को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह वीडियो मामले में अहम सुराग है।