टाइम्स स्क्वायर में गोलीबारी की अफवाह से मची अफरा-तफरी, 12 घायल

0

एक मोटर साइकिल के स्टार्टिंग के समय पटाखे छोड़ने जैसी आवाज निकलने लगी, तो भीड़ में गोलीबारी की अफवाह सुनकर अफरा-तफरी मच गई।



न्यूयॉर्क, 08 अगस्त (हि.स.)। पर्यटकों के लिए पसंदीदा गंतव्य भीड़भाड़ वाले टाइम्स स्क्वायर में मंगलवार की रात उस समय भगदड़ मच गई, जब बाइक से निकली आवाज से डरकर लोग जहां तहां छिपने लगे। इस भगदड़ में बारह लोग घायल हो गए, जिनमें बारह साल के बालक और 79 वर्षीय एक वृद्ध भी शामिल हैं।
टेक्सास में अल पासो, डेटन और ओहियो में गत शनिवार व रविवार को हुई गोलीबारी में 31 लोग मारे गए थे। इस गोलीबारी का खौफ केवल स्थानीय लोगों के ही नहीं, बल्कि पर्यटकों के दिमाग से भी नहीं निकल रहा है। ऐसे में जैसे ही  एक मोटर साइकिल के स्टार्टिंग के समय पटाखे छोड़ने जैसी आवाज निकलने लगी, तो भीड़ में गोलीबारी की अफवाह सुनकर अफरा-तफरी मच गई।
न्यू यॉर्क में सोवेनियर बेचने वाले हॉकर भी इधर-उधर भागने लगे। इससे भगदड़ में लोगों के चप्पल जूते पीछे छूट गए। ऐसे कितने ही लोग थे, जिन्होंने ने निकट के टॉयलेट में शरण ली तो कुछ समीप की गलियों से निकल भागे।
इस पर न्यू यॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने ट्वीट किया कि घबराने की बात नहीं है। यह गोलीबारी की आवाज नहीं है। यह पास ही खड़ी मोटर साइकल के साइलेंसर से पटाखों की ध्वनि है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *