वॉशिंगटन, 11 दिसम्बर (हि.स.)। अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2020’ घोषित किया है। यह दोनों वर्ल्ड टॉप 10 मोस्ट ट्वीटिड अबाउट पीपल्स की सूची में शामिल हैं। इस सूची में कमला हैरिस 10 वें स्थान पर हैं जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सातवें स्थान पर हैं।
टाइम मैगजीन के प्रधान संपादक एडवर्ड फेंलसेंथल ने लिखा है कि अमेरिका की कहानी बदलने, सहानुभूति की ताकत विभाजन की उग्रता से अधिक दिखाने और एक आहत दुनिया में इलाज की दृष्टि साझा करने के लिए जो बाइडेन और कमला हैरिस को ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2020’ घोषित किया गया है।
इसके अलावा टाइम ने फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर डॉ एंथोनी फॉकी फौकी, रेशियल जस्टिस ऑर्गेनाइजर्स 2020 को गार्डियन्स ऑफ द ईयर घोषित किया है। इसके साथ-साथ बास्केटबॉल के खिलाड़ी ली ब्रॉन जेम्स को एथलीट ऑफ द इयर 2020 का सम्मान दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल टाइम मैगजीन ने क्लाइमेट एक्टीविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को पर्सन ऑफ द ईयर दिया गया था।