न्यूजीलैंड के लिए 300 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने टिम साउदी

0

वेलिंग्टन, 29 दिसम्बर (हि.स.)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हासिल करने वाले तीसरे कीवी गेंदबाज बन गए हैं। साउदी ने  मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन यह कारनामा किया। उन्होने चौथे दिन शान मसूद (0) और हैरिस सौहेल (9) के विकेट हासिल किए।
साउथी से पहले रिचर्ड हेडली और डैनियल विटोरी न्यूजीलैंड के लिए 300 विकेट ले चुके हैं। हेडली के नाम 86 मैचों में 431 विकेट हैं, जबकि विटोरी ने 113 टेस्ट मैचों में 362 विकेट लिए थे।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 71 रन है, और उन्होने अपने तीन विकेट खो दिए हैं। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 373 रनों के लक्ष्य से पाकिस्तान अभी भी 302 रन दूर है। अजहर अली 34 और फवाद आलम 21 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले, न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान केन विलियमसन (129) के शानदार शतक के दम पर पहली पारी में सभी विकेट खोकर 431 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 239 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 192 रनों की लीड मिली थी।
इसके बाद, न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 180 रन पर घोषित कर दी। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में टॉम लैथम (53) और टॉम ब्लंडेल (64) ने हॉफ-सेंचुरी मारी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *