मेलबर्न टेस्ट : विकेट के पीछे सबसे तेज 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बने टिम पेन
मेलबर्न, 27 दिसंबर (हि.स.)।भारत के खिलाफ यहां एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। पेन विकेट के पीछे सबसे तेज 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। पेन ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर रिषभ पंत का कैच लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
उन्होंने टेस्ट में अपना 150वां शिकार अपनी 33वीं पारी में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नाम था। डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट के अपने 34वें पारी में विकेट के पीछे 150वां शिकार किया था।
वहीं, पेन के हमवतन और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट के अपने 36वें पारी में 150 शिकार किए थे।
बता दें कि कप्तान अंजिक्या रहाणे के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 277 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त अब 82 रनों की हो गई है। रहाणे 104 और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच छठें विकेट के लिए अब तक 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है।