दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा “टीका उत्सव” के अंतर्गत सचल पुस्तकालय वाहनों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
नई दिल्ली, 15 अप्रैल :भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 11-14 अप्रैल 2021 तक घोषित किए गए “टीका उत्सव” के अंतर्गत दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी ने अपने सचल पुस्तकालय वाहनों के माध्यम से 10 सचल पुस्तकालय केन्द्रों में कोरोना जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस जागरूकता अभियान में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा जन-जन तक पहुँचकर उन्हें जागरूक करने तथा कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु उचित सावधानी रखते हुए टीकाकरण करने के प्रति चेतना जागृत करने का प्रयास किया गया।
इसी श्रंखला में ग्रेटर कैलाश के शाहपुर जट तथा एशियाड विलेज में दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सदस्य श्री परीक्षित डागर, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की सरोजिनी नगर शाखा से सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी श्रीमती जसमोहन कौर सहित शाखा कर्मचारियों तथा आरडब्लूए के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय निवासियों को कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति के विषय में जानकारी प्रदान की गई तथा सभी से कोरोना के बचाव हेतु टीका लगवाने का निवेदन किया गया। श्री परीक्षित डागर ने सभी को जागरूकता और दायित्वपूर्ण व्यवहार अपनाकर कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए अपना सफल योगदान प्रदान करने हेतु प्रेरित किया।
साथ ही, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ के मार्गदर्शन में पुस्तकालय कर्मचारियों द्वारा सचल पुस्तकालय के माध्यम से रूट संख्या 01 के मयूर विहार–I एवं मयूर विहार–II, रूट संख्या- 03 के सुभाष नगर और मायापुरी, रूट संख्या– 05 के सोमेश विहार व नज़फगढ़ सेवा केंद्रों में जागरूकता अभियान का आयोजन करते हुए क्षेत्रीय निवासियों को सामाजिक दूरी रखते हुए, सही तरह से मास्क लगाने, समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज़ कर स्वयं तथा दूसरों को कोरोना वायरस से बचाने तथा टीकाकरण की आवश्यकता, विधि आदि हेतु जानकारी प्रदान की।