फरीदाबाद पहुंचा टिड्डी दल, किसानों की चिंताएं बढ़ी
फरीदाबाद, 27 जून (हि.स.)। फरीदाबाद जिला जहां कोरोना से जूझ रहा है वहीं शनिवार को टिड्डी के आगमन से किसानों की परेशानियां और बढ़ गई। रेवाड़ी से गुरूग्राम होकर फरीदाबाद आए इस टिडडी दल पहले सेक्टर-31 पुलिस लाईन से गुजरता फिर सेक्टर-28 होते हुए नहरपार होते हुए गांवों की ओर रूख कर गया। इस दौरान आसमान पूरी तरह से इन टिड्डियों से भरा हुआ नजर आया। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर टिड्डी के आगमन की सूचना पहले से नहीं की गई थी, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के किसान काफी चिंतित नजर आए। दरअसल इस मौके पर सब्जियों के अलावा कई तरह की फसलें खेतों में खड़ी हुई है और अगर टिड्डियों ने इन फसलों पर हमला बोल दिया वह इन फसलों को पूरी तरह से चट कर देंगे। हालांकि बाद में ट्डिडी दल के प्रवेश के बाद प्रशासन चेता और उन्होंने किसानों के सहयोग से टिड्डी दल से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए। टिड्डी दल फरीदाबाद के विभिन्न सैक्टर तथा गांवों और खेतों के ऊपर से होकर गुजरा। जिला उपायुक्त यशपाल यादव का कहना है कि टिड्डी दल से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।