भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का रोमांच परवान पर

0

जयपुर, 12 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 17 नवम्बर, 2021 को आयोजित कराये जाने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की तैयारियां अन्तिम दौर में चल रही है।

तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने आरसीए के अन्य पदाधिकारियों सचिव महेन्द्र शर्मा, संयुक्त सचिव महेन्द्र नाहर, कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत व जिला संघों के अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्य मैदान एवं नोर्थ तथा साऊथ पैवेलियन का दौरा किया। दौरे के दौरान आरसीए अध्यक्ष ने आरसीए के चीफ क्यूरेटर तापोश चटर्जी से मैदान तथा मुख्य विकेट के बारे में चर्चा की। साथ ही नोर्थ एवं साउथ पैवेलियन में दर्शकों को दी जाने वाली सुविधाओं को बारीकी से जांचा व परखा। गहलोत ने आश्वश्त किया कि मैच के आयोजन में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी तथा मैच का आनन्द लेने वाले दर्शकों को हरसम्भव सुविधा प्रदान की जाएगी।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 17 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच होना है। इस मैच से पहले लोगों में उस दिन के मौसम की क्या स्थिति रहेगी, इसको लेकर उत्सुकता है। 17 नवंबर को जयपुर का मौसम मैच के लिहाज से अनुकूल रहेगा। आसमान साफ रहेगा, जिससे देर शाम मैदान में ओस कम पड़ सकती है।

जयपुर मौसम विभाग की मानें तो जयपुर में भारत न्यूजीलैंड के मैच के दिन मौसम साफ रहेगा। साथ ही, ह्यूमिडिटी का लेवल भी 30 फीसदी के आसपास रहने से ओस का संकट नहीं रहेगा। मैच वाले दिन जयपुर में पूरे दिन धूप खिलेगी और आसमान साफ रहेगा।

इस बीच टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम के खिलाडियों का जयपुर पहुंचना शुरू हो गई है। भारतीय टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं और देर रात तक लगभग पूरी टीम के जयपुर पहुंचने की संभावना है। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, वेंकटेश अय्यर शुक्रवार को जयपुर पहुंच चुके हैं, जबकि गुरुवार को यजुवेंद्र चहल और ऋतुराज गायकवाड जयपुर पहुंचे थे। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें दो से तीन दिन क्वॉरेंटाइन रहना होगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल और अन्य बाकी खिलाड़ी भी देर शाम जयपुर पहुंच गए। क्वॉरेंटाइन रहने के बाद 14 नवंबर से खिलाड़ी आरसीए एकेडमी पर अभ्यास शुरू करेंगे और इस दौरान सभी खिलाड़ियों को बायो बबल में रहना जरूरी होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया है। राहुल द्रविड़ की पहली परीक्षा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद जयपुर में ही भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला मुकाबला खेलेगी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 8 साल बाद होने जा रहा क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले ही कई मायनों में खास बन गया है। न्यूजीलैंड टीम के खिलाडी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जयपुर पहुंचेंगे।

17 नवंबर को जयपुर में पहला टी-20 खेलने के बाद भारतीय टीम दूसरा टी-20 मुकाबला 19 नंवबर को खेलेगी, जबकि तीसरा टी-20 21 नवंबर को होगा। 3 टी-20 की सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम 2 टेस्ट की सीरीज भी खेलेगी। पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर के बीच होगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *