कुशीनगर, 16 जून (हि.स.)। कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील के बाढ़ प्रभावित गांव शिवपुर में बुधवार की सुबह एक तेंदुआ घुस आया। हमला बोलकर महिला सहित तीन ग्रामीणों को घायल कर दिया। तेंदुआ आने के शोर के बाद ग्रामीण लाठी, डंडा लेकर घरों से निकल पड़े और तेंदुआ की खोज शुरू कर दी। इस दौरान गांव से 200 मीटर दूर तेंदुआ मृत पड़ा हुआ मिला।
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव का निरीक्षण करने के बाद बताया कि तेंदुआ पहले से घायल था। सम्भवतः अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मृत हो गई है। घटना से गांव में दो घंटे तक दहशत का माहौल रहा। इलाके में बह रही बड़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण रेता क्षेत्र में चारों तरफ पानी भर गया है। सुबह लगभग पांच बजे घायल तेंदुआ बाढ़ प्रभावित गांव शिवपुर में घुसा और अर्जुन व उसकी पत्नी सरिता देवी व छोटेलाल पर घर में घुसकर हमला बोल दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनकी चीख सुनकर जुटे ग्रामीण लाठी डंडा लेकर झरावा शुरू कर दिए। तेंदुआ झाड़ी की तरफ भाग चला। उसकी तलाश में ग्रामीण गांव से 200 मीटर आगे पहुंचे तो तेंदुआ झाड़ी में मरा हुआ मिला।
इधर देर से गांव पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुआ के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर भेजी। रेंजर खड्डा बी के यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का पुष्ट कारण पता चल सकेगा। उसके पैर पर चोट के निशान हैं। बताया जा रहा है कि वह पहले से घायल था और गांव में घुस आया।