वेस्टइंडीज श्रृंखला से पहले पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
कराची, 28 अक्टूबर (हि.स.)। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला की तैयारियों के लिए हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में लगाए गए राष्ट्रीय शिविर में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। हालांकि तीनों संक्रमित खिलाड़ियों के नाम उजागर नहीं किये गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “इन तीनों खिलाड़ियों का कल नियमित कोविड -19 परीक्षण किया था, जिसका परिणाम सकारात्मक आया। तीनों खिलाड़ियों को 10 दिवसीय संगरोध में भेज दिया गया है, जिसकी अवधि 6 नवंबर को समाप्त होगी।”
टीम के अन्य सदस्य 2 नवंबर तक आईसोलेशन में रहेंगे और उनका वायरस के किसी भी संभावित प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से हर दूसरे दिन कोविड परीक्षण किया जाएगा।
पीसीबी कोविड -19 प्रोटोकॉल के अनुसार, टीम के सभी सदस्य दो नकारात्मक परीक्षण करने के बाद जैव-सुरक्षित वातावरण में शामिल हो गए थे। टीम के सदस्यों को मई में कोविड-19 का टीका लगाया गया था।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 8, 11 और 14 नवंबर को नेशनल स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे।