तीन भारतीय अमेरिकी सीईओ भारत को समर्थन देने के लिए आगे आए
वॉशिंगटन, 07 मई (हि.स.)। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को सहयोग देने के लिए तीन भारतीय-अमेरिकी सीईओ आगे आए हैं। इनमें डेलोइट के सीईओ पुनीत रंजन, अडोबी के सीईओ शांतनु नरायण और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई शामिल हैं।
भारत में कोरोना संकट पर अमेरिकी कंपनियों के यह तीनों सीईओ सक्रिय रहे हैं। इसके लिए अमेरिकी वाणिज्य मंडल की ओर से संचालित सार्वजनिक-निजी साझेदारी में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है।इसे बिजनेस राउंडटेबल ने भी समर्थन दिया है। अमेरिकी कॉर्पोरेट क्षेत्र ने अब तक भारत के लिए 25 हजार से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देने का वादा किया है। डेलॉयट कंपनी ने पहले ही 1,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स उपलब्ध कराये हैं जो 25 अप्रैल को भारत पहुंच चुके हैं।
इस टास्क फोर्स में असेंशर के सीईओ जूली स्वीट, अमेजन के सीईओ एंडी जेसी, एपल के सीईओ टिम कुक, बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ ब्रयान मोनिहन, फेडएक्स के अध्यक्ष राज सुब्रमनयम और आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा के अलावा कई शीर्ष कंपनियों के सीईओ शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक टास्क फोर्स की गतिविधियों में 45 अमेरिकी व्यवसायों और संघों ने योगदान दिया है और भारत की जरूरतों को देखते हुए आंतरिक प्रयास भी किए हैं।