नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) हिंसा को लेकर दर्ज तीन एफआईआर में से दो में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष का नाम दर्ज है। आइशी के अलावा दर्जन भर से अधिक छात्रों का नाम इस एफआईआर में दर्ज किया गया है। यह एफआईआर जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर तीन और चार जनवरी को दर्ज की गईं थी, जिनकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को दर्ज एफआईआर में बताया कि विंटर सेमेस्टर के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जेएनयू में चल रही थी। इसी बीच नकाब पहने हुए कुछ छात्र इनफॉर्मेशन सिस्टम के ऑफिस में घुसे। अंदर घुसते ही नकाबपोशों ने यहां सबसे पहले लाइट काट दी और वहां काम कर रहे सभी टेक्निकल स्टाफ को बाहर निकाल दिया जिससे सर्वर ने काम करना बंद कर दिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर उनके साथ हाथापाई की गई और अपशब्द कहे।
कमरे में लगाया ताला
आगे एफआईआर में बताया गया है कि छात्रों ने कमरे के बाहर ताला लगा दिया और लोगों को अंदर नहीं घुसने दिया, जिसकी वजह से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बाधित हो गई। इसके साथ ही इस सर्वर से जुड़े जेएनयू के अन्य काम भी रुक गए। प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि इस कार्य में जो छात्र शामिल थे उनके नाम आइशी घोष, गीता कुमारी, विवेक पांडे, सूर्यप्रकाश, सतीश चंद्र यादव, साकेत मून, सारिका चौधरी, रमेश और प्रियदर्शनी हैं। इस शिकायत पर वसंत कुंज थाने में केस दर्ज किया गया है। वहीं चार जनवरी को दर्ज एफआईआर में जेएनयू के सुरक्षा विभाग की तरफ से शिकायत दी गई है। इसमें बताया गया है कि तीन जनवरी को पूरी रात सीआईएस ऑफिस बंद रहा क्योंकि छात्रों ने सर्वर को बंद कर दिया था। चार जनवरी की सुबह कर्मचारियों द्वारा जेएनयू सिक्योरिटी गार्ड की मदद से उसे खोलने का प्रयास किया गया। उस समय मौजूद छात्रों ने यहां पर हिंसा की और महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की।
इन छात्रों का नाम है एफआईआर में
पुलिस के अनुसार, चार जनवरी की एफआईआर में इन छात्रों के नाम जेएनयू प्रशासन की तरफ से चार जनवरी को दर्ज कराई गई एफआईआर में है। इसमें आइशी घोष, साकेत मून, सतीश यादव, सारिका चौधरी, जी. सुरेश, कृष जायसवाल, विवेक कुमार, गौतम शर्मा, वासकर, वी. मेक, अपेक्षा, प्रियदर्शनी, श्रेया घोष, श्वेता कश्यप संभावित सिद्धि, विवेक पांडे, राजू कुमार, मानस कुमार, चुनचुन यादव, कामरान ढोला, गीता कुमारी आदि के नाम शामिल हैं।