सूरत: ओएनजीसी के प्लांट में धमाके के साथ भीषण आग, 3 लोग लापता

0

सूरत/अहमदाबाद, 24 सितम्बर (हि.स.)। सूरत के हजीरा इलाके में ओएनजीसी के प्लांट में गुरुवार की तड़के तीन विस्फोट हुए और भीषण आग लग गई। इन विस्फोटाें ने स्थानीय लोगों को हिला दिया। गैस टर्मिनल में लगी आग की लपटें बहुत दूर से भी दिखाई दे रही हैं। एक सुरक्षा गार्ड और दो कामगार लापता हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मगदल्ला चोकड़ी से इछापोर चोकड़ी तक राजमार्ग बंद कर दिया गया है। साथ ही ओएनजीसी के 24 अन्य प्लांट बंद कर दिए गए हैं। दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

दमकल कर्मचारियों के अनुसार सूरत के हजीरा इलाके में स्थित ओएनजीसी के जिस संयंत्र में आग लगी है, वह गैस लाइन मुंबई से आती है। यह आग गुरुवार की तड़के करीब सवा तीन बजे लगी है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन एक सुरक्षा गार्ड और दो कामगार लापता हैं। उन तीनों की तलाश की जा रही है। 108 एंबुलेंस का काफिला भी मौके पर मौजूद है। सुरक्षा के लिहाज से संयंत्र तक जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। सभी कर्मचारियों को दुर्घटनास्थल से बाहर निकाल लिया गया है। आसपास की इमारत से लोग विस्फोट होते ही बाहर निकल आए हैं। गैस टर्मिनल से 7 से 10 किलोमीटर दूर तक आकाश में लपटें दिखाई दे रही हैं।

ओएनजीसी के इस एक प्लांट में गैस की आपूर्ति समुद्र के रास्ते मुंबई से आने वाली गैस पाइप लाइन के माध्यम से की जाती है। यह लाइन 240 किलोमीटर लंंबी है। आग बुझाने में कई घंटे लग सकते हैं। सूरत के जिला कलेक्टर डॉ धवल पटेल ने आग लगने का कारण गैस रिसाव बताया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *