तीन कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती दिल्ली में रेलवे के ‘कोविड केयर कोच’ में

0

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर तैनात ‘कोविड केयर कोच’ में शनिवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया गया है।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि दिल्ली की जनता को अतिरिक्त सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे ने राज्य सरकार की मांग पर यहां 800 बिस्तरों की क्षमता वाले कुल 50 आईसोलेशन कोच उपलब्ध कराये हैं। प्रत्येक कोच में 16 मरीजों के लिए बेड, दो ऑक्सीजन सिलेंडर, शौचालय और मौसम के हिसाब से तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस के सुगम आवागमन के लिए यहां सड़क मार्ग भी उपलब्ध है। शकूरबस्ती स्थित कोविड केयर सेंटर में अब तक कुल तीन मरीज भर्ती किए गए हैं। आईसोलेशन कोच सेंटर में रोगियों को स्वास्थ्यकर तथा गुणवत्ता वाला खाना दिया जा रहा है l
गंगल ने कहा, उत्तर रेलवे कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैl मरीजों को तेज धूप से बचाने के लिए इन कोच को छायादार स्थान पर खड़ा किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में शुक्रवार को 23 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए और संक्रमण के 24,331 नए मामले सामने आए। वहीं, रिकॉर्ड 348 मरीजों की मौत हो गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *