केन्या : ब्रिटेन के सैनिक शिविर पर हमला करने की कोशिश के आरोप में तीन गिरफ्तार

0

नानयुकी (केन्या), 06 जनवरी (हि.स.)। केन्या पुलिस ने ब्रिटेन के सैनिक शिविर पर हमला करने की कोशिश के आरोप में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये जानकारी सोमवार को एक संबंधित अधिकारी के हवाले से मिली।

लैकपिया काउंटी क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन अधिकारी पीटर मुंडे ने बताया कि इन संदिग्धों ने रविवार को सेंट्रल केन्या में ब्रिटिश सेना के शिविर में घुसने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी में कैद सारे आरोपियों की तस्वीरें भी जारी कीं। बाद में इन्हें नानयुकी पुलिस स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

इस घटना को सोमालिया स्थित चरमपंथी समूह अल शबाब ने केन्याई समंदर के पूर्व में स्थित  मंडा की खाड़ी पर अंजाम दिया। पूरे मामले की जांच अभी जारी है।

उल्लेखनीय है कि 53 अफ्रीकी राष्ट्रों के साथ सैन्य संबंधों के लिए जिम्मेदार यूएस अफ्रीका कमांड ने कहा कि इस हमले में अमेरिका के लिए सेवाएं देने वाला एक सदस्य और अमेरिकी सुरक्षा विभाग में ठेके पर काम करने वाले दो नागरिक मारे गए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *