अफगानिस्तान में हर दिन हजारों पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

0

काबुल, 28 जुलाई (हि.स.)। अफगानिस्तान में तालिबानियों का साथ देने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ कर रहे हैं। इसकी पुष्टि संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में छह हजार से अधिक पाक तालिबान आतंकी मौजूद हैं।

अफगानिस्तान के खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख रहमतुल्लाह राबिल के अनुसार पाकिस्तान से लगी सीमा के स्पिन बोल्डक शहर पर तालिबान के कब्जे के बाद से यहां पिछले एक सप्ताह से हर रोज हजार की संख्या में पाकिस्तानी आतंकी अफगानिस्तान में घुसपैठ कर रहे हैं। उन्होंने अफगान सेना को आगाह किया, यदि स्पिन बोल्डक पर दोबारा कब्जा नहीं किया तो देश की सुरक्षा व्यवस्था गंभीर खतरे में होगी।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान स्थित तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के छह हजार से ज्यादा आतंकी तालिबान के साथ अफगान सेना से लड़ रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में कई देशों और संगठनों के आतंकवादी सक्रिय हैं। इन विदेशी आतंकियों की संख्या 8 से 10 हजार के बीच है। इनमें से ज्यादातर मध्य एशिया, उत्तरी काकेशस क्षेत्र, पाकिस्तान और शिनजियांग से हैं। टीटीपी आतंकी मुख्य रूप से अफगानिस्तान के नानगरहर प्रांत में सक्रिय हैं।

इधर नाटो के महासचिव जेंस स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि नाटो देश अफगानिस्तान सरकार का समर्थन जारी रखेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति अशरफ गनी से वार्ता कर उन्हें समर्थन देते रहने का भरोसा दिया।

जानकारी के अनुसार, अफगान सेना ने बल्ख प्रांत के कालदर जिले को फिर अपने नियंत्रण में ले लिया है। सेना ने निमरोज प्रांत के चखनसुर, बामियान प्रांत के साईघन और काहमर्द पर भी दोबारा कब्जा कर लिया है। कपिसा प्रांत में निजरब जिले पर कब्जा करने वाले आतंकियों को सेना ने खदेड़ दिया है। वहीं अफगान सेना ने ताखर प्रांत की राजधानी तालुकान से तालिबान को भागने के लिए मजबूर कर दिया। यहां सेना ने 28 आतंकियों को ढेर कर दिया।

अमेरिका देगा हर साल 400 करोड़ डालर की मदद

तालिबान से संघर्ष कर रही अफगान सरकार को वित्तीय सहायता के रूप में अमेरिका और नाटो देश हर साल 400 करोड़ डालर (करीब तीस हजार करोड़ रुपये) की मदद देंगे। यह मदद 2024 तक जारी रहेगी। इस धनराशि को अफगानिस्तान की सैन्य सुरक्षा पर खर्च किया जाएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *