पुलिसबल के आखिरी व्यक्ति को सशक्त और सक्षम बनाने को करें तकनीक का प्रयोग : अजीत डोभाल

0

एनएसए अजीत डोभाल ने गुरुग्राम में किया तीसरी युवा पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस एवं पुलिस एक्सपो का शुभारंभ



गुरुग्राम, 05 मार्च (हि.स.)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में तृतीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन तथा पुलिस एक्सपो का गुरुवार को देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शुभारंभ किया। इस मैाके पर उन्होंने युवा पुलिस अधीक्षकों से कहा कि आप तकनीक जानते हैं, इतना काफी नहीं है। उस तकनीक का प्रयोग पुलिस बल के आखिरी व्यक्ति को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए करें। उन्हें तकनीक का प्रशिक्षण दें, ताकि वे इसका प्रयोग आसानी से कर सकें।

डोभाल ने सेक्टर-44 के अपैरल हाउस में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन तथा एक्सपो में विषय-प्रभावी और कुशल पुलिसिंग के लिए नए युग के समाधान पर कहा कि तकनीकी ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है इसके साथ समन्वय होना। सम्मेलन में देशभर से 150 से ज्यादा युवा एसपी तथा एक्सपो में 110 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं।

हरियाणा पुलिस, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो तथा फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि आज के आधुनिक युग में सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन आदि से नई चुनौतियां सामने पेश आ रही हैं, जिनका समाधान तकनीक के बल पर ही किया जा सकता है। अपनी दक्षता बढ़ाने के लिए आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग सुरक्षा उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं।

कुंभ मेले का उदाहरण देते हुए डोभाल ने कहा कि यदि आपके पास भारी मात्रा में डेटा है तो पहले से उसका अध्ययन करके आप बड़े आयोजनों में सुरक्षा के लिए अच्छा प्लान तैयार कर सकते हैं।

…तो वह लोकतंत्र की असफलता मानी जाएगी :

अजीत डोभाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने एक भाषण में कहा था कि यदि किसी पुलिस स्टेशन में हुआ एक अच्छा काम जनता तक पहुंचता है तो पुलिस बल की विश्वसनीयता बढ़ती है। पहले आप समस्या को पहचानें और उसके बाद तकनीकी समाधान उपलब्ध करवाने वाली एजेंसियों जैसे बीपीआर एंड डी, डीआरडीओ आदि से संपर्क करें। ये एजेंसियां 30 से 40 फीसदी समाधान दे सकती हैं। यदि कोई समाधान उपलब्ध नहीं है तो आप स्वयं समाधान ढूंढ सकते हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *