भारत और चीन मंगलवार को फिर बैठेंगे आमने-सामने

0

लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर तीसरे दौर की बैठक ​भारतीय ​क्षेत्र के ​चुशुल​ ​में होगी  इससे पहले पिछले दो दौर की वार्ता चीनी पक्ष के ​​मॉल्डो में हुई थी 



नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत औ​र चीन के बीच ​लगातार बढ़ रहे ​तनाव ​को दूर करने के लिए राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर लगातार​ प्रयास ​किये जा रहे हैं। इसी बीच ​क्रम में दोनों देशों के बीच ​​लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर तीसरे दौर की बैठक भारतीय ​क्षेत्र के चुशुल​ ​में मंगलवार को फिर सुबह 10.30 बजे से ​होगी दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर पर दूसरे दौर की ​बैठक ठीक एक हफ्ते पहले 22 जून को चीन के इलाके मॉल्डो ​में हुई थी जिसमें ​भारत ने चीन से दो टूक एलएसी​ ​से अप​नी सेना हटाकर 2 मई से पहले की स्थिति बहाल कर​ने को कहा था​। ​इसके बावजूद चीन के सैनिक अभी भी वहीं पर जमे हैं जहां पिछली बैठक के समय थे​​​ 
 
गलवान घाटी में 15/16 जून की रात चीन और भारत के बीच हुई हिंसक भिड़ंत के बाद पहली बार 22 जून को चीन इलाके के चुशुल-मोल्दो में कोर कमांडर स्तर की बैठक हुई थी। इस वार्ता में भारत ने चीन से दो टूक कहा है कि पहले लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (​​एलएसी) से अपने सेना हटाकर 2 मई से पहले की स्थिति बहाल करें, तभी आगे की बातचीत संभव है​​​ इसके बावजूद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) ​पर यथास्थिति में कुछ भी बदलाव नहीं आया है​​​ ​मंगलवार की वार्ता ​भी ​लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की होगी, जो सुबह 10.30 बजे वास्तविक नियंत्रण रेखा के ​​भारतीय ​क्षेत्र के चुशुल में होगी​ इसमें भारत की तरफ से​ भारतीय सेना की 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह तथा चीन की तरफ से मेजर जनरल लिन लियू अपनी टीम की ​अगुवाई करेंगे​ ​​इससे पहले पिछले दो दौर की वार्ता चीनी पक्ष के ​​मॉल्डो में हुई है​​​​​ इन्हीं दोनों अधिकारियों के बीच 6 जून को ​पहले दौर की ​वार्ता हुई थी जिसमें बनी सहमति का चीन पक्ष से पालन नहीं किया गया जिसकी वजह से गलवान में भारत और चीन के सैनिकों में भिड़ंत हुई​​​​। ​
 
गलवान घाटी में गतिरोध को लेकर भारत ने बीजिंग को जिम्मेदार ठहरा​ते हुए कहा था कि मई की शुरुआत से ही चीन ​ने ​एलएसी पर भारी संख्या में युद्ध सामग्री और सैनिक जुटा​कर गलवान घाटी में भारत की पारंपरिक गश्त को बाधित करने की कोशिश की​ इसके साथ ही एलएसी ​की यथास्थिति को एकतरफा बदलने का प्रयास किया है जिसकी वजह से गलवान घाटी ​में भारतीय और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए​ ​चीन की ​इस हिंसक ​कार्रवाई को लेकर भारत ने कूटनीतिक तथा सैन्य माध्यमों से विरोध दर्ज कराया था​ 
 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *