मुंबई, 05 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक (पीएमसी बैंक) घोटाले का मामला दर्ज किए जाने के बाद मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार को बैंक के निलंबित प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को गिरफ्तार किया। पीएमसी बैंक घोटाले में यह तीसरी गिरफ्तारी है।
ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को बैंक ऋण डुबोने वाले एडीआईएल के प्रबंध निदेशक सारंग वाधवान और राकेश वाधवान को गिरफ्तार किया था। पीएमसी बैंक का ऋण लेकर उसे वापस न करने वाले कुल 44 बड़े खाताधारकों में से 10 खाते एचडीआईएल और वाधवा से संबंधित हैं। पहले दोनों को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस जांच में सहयोग नहीं करने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपितों की 3500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। इस कार्रवाई से पीएमसी बैंक घोटाले के बारे में और खुलासा होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि पीएमसी बैंक से छह महीने में एक बार 10 हजार रुपये निकालने की सीमा बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है। पर, खाताधारकों की नाराजगी है कि 25 हजार में खर्च कैसे चलेगा। हमें बैंक से अपने पैसे निकालने की मनाही क्यों है? मौजूदा समय में बैंक की कुल जमा राशि 11 हजार करोड़ रुपये है। कुल 8383.33 करोड़ रुपये के कर्ज बांटे गए हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, गोवा, गुजरात और मध्यप्रदेश में बैंक की कुल 137 शाखाएं हैं।