कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं : मोदी
नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर देशवासियों को आश्वस्त किया कि उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इससे निपटने में जुटी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, घबराने की जरूरत नहीं है। हमें एक साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नोवल कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी बुनियादी सुरक्षा उपायों को साझा करते हुए कहा कि आत्म-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फिलहाल छोटे-छोटे महत्वपूर्ण उपाय करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (सीओवीआईडी-19) पर तैयारियों के संबंध में व्यापक समीक्षा की थी। अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं।