गिलगित-बाल्टिस्तान के नाम से वायरल हो रहा ट्विटर हैंडल हमारा नहींः गृह मंत्रालय
नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ट्वीटर पर गिलगित-बाल्टिस्तान के नाम के अकाउंट से उसका कोई लेना-देना नहीं है। इस एकाउंट के जरिए दावा किया गया है कि यह केंद्र शासित लद्दाख का आधिकारिक ट्वीटर हैंडल है, लेकिन सरकार ने इस संबंध में सच्चाई उजागर करते हुए कहा है कि इस एकाउंट में दी गई जानकारी सही नहीं है।
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र शासित लद्दाख का सिर्फ @DIPR_LEH और @informationDep4 नाम से ट्विटर हैंडल है। इसके अलावा उसका किसी और हैंडल से कोई लेना-देना नहीं है। मंत्रालय को यह सफाई इसलिए देनी पड़ी, क्योंकि @GB_Ladakh_India नाम से ट्विटर पर एक्टिव को फॉलो करने की होड़ मच गई है। मई महीने में बनाए गए इस एकाउंट में जो जानकारी दी गई है, उसमें दावा किया गया है कि यह केन्द्र शासित लद्दाख का आधिकारिक ट्वीटर हैंडल है। इसकी लोकेशन भी गिलिगिट-बाल्टिस्तान, लद्दाख बताई गई है।