कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती का फैसला ऐतिहासिक, मेक इन इंडिया को मिलेगा बूस्‍ट : प्रधानमंत्री

0

जीएसटी काउंसिल की बैठक से पूर्व वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती करने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि छूट का लाभ नहीं ले रही कंपनियों को अब 22 फीसदी की दर से टैक्‍स देना होगा।



नई दिल्‍ली, 20 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करने के वित्‍तमंत्री के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इसकी सराहना की है। मोदी ने कहा है कि इससे सरकार की मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे दुनियाभर से निजी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। मोदी ने कहा कि इससे अधिक नौकरियों का सृजन होगा। साथ ही यह 130 करोड़ भारतीयों के लिए हर तरह से फायदेमंद साबित होगा।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में की गई हर घोषणा स्पष्ट तौर पर यह दिखाती है कि सरकार देश को कारोबार के लिहाज से बेहतर स्थान बनाने, समाज के हर तबके के लिए अवसरों में बढ़ोतरी और भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
दरअसल जीएसटी काउंसिल की बैठक से पूर्व वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती करने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि छूट का लाभ नहीं ले रही कंपनियों को अब 22 फीसदी की दर से टैक्‍स देना होगा। वहीं, नई कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्‍स की दर को वित्‍तमंत्री ने घटाकर 15 फीसदी कर दिया है।
सीतारमण के इस फैसले का वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने भी सराहना की है। उन्होंने इस फैसले को अब तक सरकार की ओर से उठाया गया सबसे बड़ा फैसला बताया है। वहीं, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कॉरपोरेट टैक्स में कमी के फैसले को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी सकारात्मक कदम बताया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *