बेगूसराय के लाल ने संभाल रखी थी अयोध्या में सुरक्षा और पूजा की जिम्मेवारी

0

बेगूसराय, 05 अगस्त (हि.स.)। मिथिला और अवध का श्री राम के समय से ही खून से जुड़ा रिश्ता रहा है। यह मजबूत रिश्ता एक बार और दिखा बुधवार को मंदिर निर्माण के लिए किए गए भूमि पूजन में। अयोध्या में जब जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भव्य मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया तो वहां के प्रमुख व्यवस्था की जिम्मेदारी मिथिला के चार लाल ने संभाल रखी थी। जिसमें से डीआईजी दीपक कुमार ने अयोध्या की सुरक्षा और पंडित गंगाधर पाठक ने भूमि पूजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया। बरौनी के बरियारपुर गांव निवासी गंगाधर पाठक द्वारा पूजन संपन्न कराते ही गांव में खुशी की लहर फैल गई। गांव वालों का कहना है कि हमारे बेटे ने आज हम सबको निहाल कर दिया है। मथुरा में रहने वाले गंगाधर पाठक कभी-कभार ही गांव आते हैं। जबकि, उनके भाई विश्वम्भर पाठक गांव में ही रहकर पूजा पाठ करवाते हैं। आज अयोध्या में जब ऐतिहासिक कार्य हो रहा था तो सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के लिए विशेष रुप से दीपक कुमार को पिछले सप्ताह अयोध्या का डीआईजी बनाया गया। अपने काम को लेकर पीएम और सीएम के चाहते आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार बेगूसराय जिला के रामदीरी नकटी निवासी सुमन प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र और उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। इस मौके पर उस परिसर में एक और व्यक्ति मौजूद थे कामेश्वर चौपाल। कामेश्वर चौपाल ने राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में पहली ईट रखी थी। बाद के दिनों में इनका जुड़ाव बेगूसराय से हुआ तथा भाजपा के टिकट पर बखरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े। यहां से सफलता नहीं मिली लेकिन इस राम भक्त ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में शामिल हैं।

राम मंदिर शिलान्यास में मिथिलांचल का चौथा सौभाग्य जुड़़ा अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के रूप में। बिहार के मधुबनी निवासी अनुज कुमार झा अभी अयोध्या के जिलाधिकारी हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *