दंतेवाड़ा ,11 अगस्त (हि.स.)। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए रहने और आजीविका हेतु समुचित संसाधन मुहैया कराना भी शामिल है। इसके मद्देनजर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए देश का पहला आवासीय परिसर दंतेवाड़ा में बनाया जा रहा है। इसके साथ ही आत्मसमर्पित नक्सलियों को सरकार की 12 योजनाओं से जोड़ा गया है।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि लोन वर्राटू अभियान, जिसका मतलब है, घर वापसी ,यह अभियान हमने एक वर्ष पहले शुरू किया था। जिसके तहत अब तक 381 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें से 101 इनामी नक्सली थे। इसके बाद लोन मर्राटू-02 लॉन्च किया गया, जिसमें आत्मसमर्पित नक्सलियों को सरकार की 12 योजनाओं से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से 150 नक्सली ऐसे थे, जो अपने गांव में रहने में खतरा महसूसकर रहे थे। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए देश का पहला आवासीय परिसर दंतेवाड़ा में बनाया जा रहा है।