पटना में हुई भारी बारिश से शहर हुआ जलमग्न, शहर की राहें नदियों में तब्दील
पटना, 28 जून (हि स)। रविवार को सुबह के 5.30 बजे से पटना में हुई जमकर बारिश ने शहर के जन जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। पटना के कई इलाको में भारी जलजमाव हो गया है। पटना के बेली रोड, डाक बंगला चौराहा, राजबंशी नगर, कदमकुंआ, पुनाईचक, राजेंद्र नगर और कंकड़बाग आदि कई जगहों पर भारी जलजमाव के बीच लोग आने जाने को विवश हैं। राजधानी पटना के कई निचले इलाके के घरों में पानी घुस गया है।
ज्ञात हो पटना में पिछले साल हुई बारिश की वजह से हुए जलजमाव की यादें लोगों के जेहन में अभी भी बसी हुई है। लोगों को लगातार डूबने का डर सता रहा है। पिछले साल राजेंद्र नगर और कंकड़बाग के लोग लंबे समय तक अपने ही घर में नजरबंद हुए थे। तकरीबन 7 दिन पूर्व मानसून की पहली बरसात में पटना में हुए भीषण जलजमाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तैयारियों की स्थिति का जायजा लेने निकले थे। लेकिन लोगों की मुश्किलें ज्यों की त्यों बनी हुई है। इधर नगर निगम के कर्मचारी इस जलजमाव के लिए एक निजी एजेंसी पर ठीकरा फोड़ रहे हैं वही जल निकासी वाले पाइप के डैमेज होने के कारण जल जमाव की स्थिति बता रहे हैं। मगर इन सभी बातों से पटना में रहने वालों को क्या है उन्हें तो पटना में जलजमाव से निजात चाहिए। बस पिछले साल वाली पुनरावृति न हो जाए इसको लेकर भय के साए में जी रहे हैं।