आईसीसी टी20 महिला विश्व कप : बारिश बनी बाधा, थाईलैंड और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द
नई दिल्ली, 3 मार्च (हि.स.)। आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में थाईलैंड और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते बीच में ही रद्द हो गया। मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट से संतोष करना पड़ा। टॉस जीतकर थाईलैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने 150/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। थाईलैंड को विश्व कप में अपनी पहली जीत की उम्मीद थी। क्योंकि यह विश्व कप में उनका सबसे बड़ा स्कोर था। मगर थाईलैंड की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया और पाकिस्तानी इनिंग की एक भी गेंद ना फेंकी जा सकी।
स्पोटलेस स्टेडियम में थाईलैंड की ओर से उनकी सलामी बल्लेबाज नत्तकन चंटम ने अर्थशतक जमाया और 50 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली। चंटम के अलावा नट्टया बूचथम ने भी ने भी 44 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से निदा दार, डियना बैग, अनम अमीन ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में पाकिस्तान की टीम बारिश की वजह से मैदान पर उतर ही ना सकी और बिना किसी बॉल के मैच को रद्द कर दिया गया। यह दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी और अपना आखिरी मैच जीत कर अच्छी विदाई लेना चाहती थी। मगर अंत में जीत बारिश की हुई।