थाइलैंड ने कम जोखिम वाले 60 देशों के पर्यटकों को अपने देश में आने की दी मंजूरी
बैंकॉक, 01 नवंबर (हि.स.)। थाइलैंड की सरकार ने कम जोखिम वाले 60 देशों के पर्यटकों के लिए अपने देश की सीमा खोलने को मंजूरी दे दी है। ब्रिटेन, चीन, जापान, अमेरिका और यूरोप के कई हिस्सों सहित 60 से अधिक ऐसे देशों को शामिल किया गया है, जहां महामारी का खतरा कम है। इन देशों से उन पर्यटकों को थाइलैंड में आने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने वैक्सीन लगाई हुई है। यहां से आनेवाले पर्यटकों को होटल में पृथकवास में भी रहना होगा।
थाइलैंड में अब रोजाना कोरोना के करीब 10 हजार मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस महामारी ने थाइलैंड की अर्थव्यवस्था को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है। प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने कहा कि सरकार और वह खुद लोगों की आजीविका सामान्य करने के उपाय अपनाने के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं।