तूफान प्रभावित रायगढ़ जिले को ठाकरे ने दी 100 करोड़ की आर्थिक मदद
मुंबई, 05 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को तूफान ‘निसर्ग’ से प्रभावित रायगढ़ जिले का दौरा किया और मदद के लिए तत्काल 100 करोड़ दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्य के अन्य तूफान प्रभावित जिलों को मदद दी जाएगी। यह मदद अंतिम नहीं वरन प्राथमिक है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ जिले के दौरे के समय पत्रकारों को बताया कि निसर्ग तूफान आने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी बात हुई है। उस समय प्रधान मंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री ने हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया था। राज्य के सभी जिलों का सर्वे हो जाने के बाद सही स्थिति की जानकारी मिल सकेगी, उसके बाद वह केंद्र से मदद की मांग करने का विचार करेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि निसर्ग तूफान को लेकर पहले से तैयारी की गई थी। इसी वजह से इतने बड़े तूफान का सामना प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ किया है। इसके बावजूद यहां 6 लोगों की मौत हो गई है।
उन्होंने खुद देखा कि रायगढ़ में तूफान की वजह से बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, मोबाइल टावर ध्वस्त हो गए। कई जगह पेड़ गिर गए हैं, इससे यहां जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां बिजली की व्यवस्था को पूर्ववत करने के लिए अन्य इलाकों से बिजली कर्मचारी भेजने पड़ेंगे। बहुत जल्द यहां जनजीवन को पूर्ववत कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने रायगढ़ जिले में आज लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए दौरा किया है। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि यहां मदद कार्य करते समय कोरोना से बचाव का ध्यान रखा जाना आवश्यक है।