बेगूसराय, 17जुलाई(हि.स.)। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रजनन दर (टोटल फर्टिलिटी रेट-टीएफआर) घटने पर चिंता जाहिर करते हुए जिला और क्षेत्र स्तर पर सर्वे कराने का मुद्दा उठाया है।
गिरिराज सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि एक सर्वे के अनुसार देश का औसत टीएफआर घट रहा है लेकिन यह देश की जनसंख्या वृद्धि पर पर्दा डाल रहा है। हमें जिला और क्षेत्र स्तर पर टीएफआर देखने की जरूरत है। तब पता चलेगा कि किन क्षेत्रों की जनसंख्या वृद्धि लाल रेखा पार कर सामाजिक असन्तुलन पैदा कर चुकी है और विकास को बाधित कर रही है।
बता दें कि एसआरएस ने एक सर्वे कर देश का औसत टोटल फर्टिलिटी रेट 2.2 बताया है जो चिंताजनक बात है। एसआरएस के अनुसार देश में सबसे अधिक टीएफआर 3.2 बिहार का है जबकि सबसे कम 1.5 दिल्ली का है।
कम टीएफआर वाले अन्य राज्यों में उत्तराखंड का टीएफआर 1.9, ओडिशा का 1.9, तेलंगाना का 1.7, केरल का 1.7, कर्नाटक का 1.7, जम्मू कश्मीर का 1.6, पश्चिम बंगाल का 1.6, पंजाब का 1.6, हिमाचल प्रदेश का 1.6, आंध्र प्रदेश का 1.6 तथा तमिलनाडु का 1.6 है।