भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से शुरू होगी टेस्ट की जंग
नई दिल्ली/लंदन, 03 अगस्त (हि.स.)। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार यानी चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत हो रही है। पहला मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की पहली श्रृंखला है। ऐसे में दोनों टीम अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम जहां विराट कोहली की अगुवाई में हुंकार भरती दिखेगी, वहीं मेजबान टीम जो रूट की कप्तानी में दम भरेगी। दोनों ही कप्तान दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हैं। दोनों टीमों के पास मैच विजेता खिलाड़ी हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दो धाकड़ टीमों के साथ-साथ दो धाकड़ कप्तान व बल्लेबाजों के बीच जोरदार जंग कैसी रहती है।
नॉटिंघम में पहला मैच, अबतक भारत ने यहां खेले 7 टेस्ट
नॉटिंघम में बुधवार से पहला टेस्ट खेला जाएगा है। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होगा। भारत ने अब तक इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें इंग्लैंड को 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि भारतीय टीम ने भी 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया ब्रेक
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्ट्रोक्स ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लिया है। क्रिकेट से ब्रेक लेने की वजह से वे भारत के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से भी हट गए हैं। कुछ महीने बाद होने वाले टी-20 विश्व कप से भी वह बाहर रह सकते हैं।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि बोर्ड बेन स्टोक्स के फैसले का पूरा समर्थन करता है और हम इस अवधि के दौरान खेल से दूर उनकी मदद करना जारी रखेंगे।
स्ट्रोक्स ने इंग्लैंड की टीम को कई अहम मौकों पर अपने शानदार प्रदर्शन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में स्ट्रोक्स के हटने से श्रृंखला में इंग्लैंड में उनकी कमी खल सकती है।
भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बड़ी चिंता
किसी भी टीम के लिए अच्छी शुरुआत बहुत महत्व रखती है, परंतु भारतीय टीम को श्रृंखला शुरू होने से पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल चोट के कारण पहले ही श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं।
वहीं अन्य सलामी बल्लेबीज मयंक अग्रवाल भी सिर में चोट लगने से पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। मयंक प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद शमी की गेंद पर चोटिल हो गए थे। ऐसे में भारतीय टीम केएल राहुल को मौका दे सकती है।
इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान भी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हैं। हालांकि भारत ने चोटिल खिलाड़ियों के चलते पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को टीम में जोड़ा है, लेकिन इंग्लैंड जाने के बाद उन्हें क्वारंटीन में रहना होगा। ऐसे में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में वह नहीं खेल सकेंगे।
14 साल से इंग्लैंड में श्रृंखला नहीं जीत पाया भारत
भारत पिछले 14 साल से इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है। भारत ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीती थी। विराट कोहली की कप्तानी में यह भारत का दूसरा दौरा है। इससे पहले 2018 के दौरे पर भारत को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत पिछले 14 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगा।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला कार्यक्रम
– पहला टेस्ट – 4 अगस्त से 8 अगस्त 2021 – ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम)
– दूसरा टेस्ट – 12 अगस्त से 16 अगस्त 2021 – लॉर्ड्स (लंदन) –
– तीसरा टेस्ट – 25 अगस्त से 29 अगस्त 2021 – हेडिंग्ले (लीड्स)
– चौथा टेस्ट – 2 सितंबर से 6 सितंबर 2021 – केनिंगटन ओवल (लंदन)
– पांचवां टेस्ट – 10 सितंबर से 14 सितंबर 2021 – ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव।
स्टैंडबाय: प्रसिद्ध कृष्णा और अरजान नगवासवाला
पहले 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
इंग्लिश टीम – जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, डॉम बेस, जोस बटलर, रॉरी बर्न्स, जैक क्रॉउली, सैम करेन, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिनसन, डॉम सिब्ली, क्रेग ओवरटन, मार्क वुड और हसीब हमीद।