ब्लूचिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 6 आतंकवादी ढेर
इस्लामाबाद, 25 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए अभियान में छह आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों में दो शीर्ष कमांडर भी हैं।
इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अर्द्धसैन्य बलूचिस्तान फ्रंटियर कोर को खारान जिले के समीप एक ठिकाने में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिली, जिसके बाद शुक्रवार को उनके खात्मे के लिए अभियान चलाया गया।
जैसे ही सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके में प्रवेश किया और उसे घेरा, आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं और उन्होंने अपने ठिकाने से भागने का प्रयास भी किया। इस दौरान दोनों ओर से की गई भारी गोलीबारी के बाद कमांडर गुल मीर और कलीमुल्ला बोलानी सहित छह आतंकवादी मारे गए हैं। इस इलाके से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस महीने की शुरुआत में केच जिले के बुलेदा इलाके में सशस्त्र हमलावरों ने फ्रंटियर कोर के काफिले पर हमला किया था, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हुआ था। पांच सितंबर को भी एक आत्मघाती हमलावर ने क्वेटा-मास्तुंग रोड पर फ्रंटियर कोर के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई थी और 21 अन्य घायल हो गए थे। प्रतिबंधित संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ ने आत्मघाती हमले की जिम्मेवारी ली थी।