गांदरबल में बीएसएफ के गश्ती दल पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

0

आतंकी फरार होते समय शहीद बीएसएफ जवानों की दो राइफलें भी अपने साथ ले गए



गांदरबल, 20 मई (हि.स.)। गांदरबल जिले के बाहरी क्षेत्र पांडच इलाके में आतंकियों ने बुधवार को बीएसएफ के गश्ती दल पर हमला कर दिया। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले के तुरंत बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। आतंकी फरार होते समय शहीद बीएसएफ जवानों की दो राइफलें भी अपने साथ ले गए। घायल जवानों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जिले के बाहरी इलाके पांडच में बीएसएफ की रोड ओपनिंग पॉर्टी राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण करके वापस लौट रही थी। अचानक वहां पहले से छिपे आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।  इस हमले में बीएसएफ के करीब सात जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को उनके अन्य साथियों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान दो जवान अस्पताल पहुंचने से पहले ही शहीद हो गए। पांच अन्य घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आतंकियों की धर-पकड़ के लिए क्षेत्र में अभियान जारी है। सुरक्षाबलों का फिलहाल किसी आतंकी से सामना नहीं हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *