पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला, कोई नुकसान नहीं
पुलवामा, 20 जनवरी (हि.स.)। कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले के नेवा गांव में सोमवार शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। अचानक किए गए इस ग्रेनेड हमले में किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। ग्रेनेड हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हमले में दो से तीन आतंकी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। सुरक्षाबलों ने नेवा गांव से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों की नाकाबंदी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने शोपियां के वाची इलाके में चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान पुलिस में एसपीओ रह चुके आदिल के रूप में की है। 29 सितम्बर,2019 को आदिल ने श्रीनगर में जवाहर नगर से तत्कालीन पीडीपी विधायक एजाज मीर के घर से सात एके-47 राइफल लूटे थे। अपने साथियों की मौत से बौखलाए आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। ग्रेनेड निशाने पर न लगकर दूसरी ओर गिरकर फटा, जिसके चलते कोई जवान घायल नहीं हुआ। सेना, सीआरपीएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों ने नेवा गांव को अपने कब्जे में ले लिया है। गांव में आने-जाने वाले रास्तों की नाकाबंदी की गई है।