नई दिल्ली, 26 नवम्बर (हि.स.)। असम से भले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन दिल्ली के ऊपर से आतंकी हमले का साया अभी भी कायम है। अभी तक वह स्लीपर सेल दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी से दूर है जिनका इस्तेमाल दिल्ली में होने वाले हमले में होना था। आतंकी से पूछताछ कर पुलिस दिल्ली में मौजूद इनके स्लीपर सेल तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जो दिल्ली में आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले थे।
दिल्ली में मौजूद है आतंकी के साथी
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, स्पेशल सेल ने असम के गोल पाड़ा से जिन तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है उनके कुछ साथी दिल्ली में भी मौजूद हैं। यह उनसे सीधे तौर पर नहीं जुड़े हुए, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए इनके बीच में जान पहचान हुई थी। यह लोग भी आईएसआईएस से प्रभावित हैं, जिसकी वजह से वह इस ग्रुप के साथ जुड़ गये। इन्हें दिल्ली में ब्लास्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
सोशल मीडिया के जरिए बढ़ा रहे थे नेटवर्क
स्पेशल सेल की अभी तक की जांच में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी किसी बड़े आतंकी ग्रुप से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं। केवल बांग्लादेश की आईएसआईएस से प्रभावित होकर वह आतंकी के ग्रुप में जुड गये। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए वह अपने ग्रुप को बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे और इसी कड़ी में दिल्ली के कुछ लड़के भी उनके संपर्क में आये।
सिर्फ इशारे पर हो जाता दिल्ली में हमला
वहीं जांच में पता चला है कि दिल्ली में मौजूद लड़के भी इनसे काफी प्रभावित हैं और यही वजह है कि वह इनके इशारे पर दिल्ली में धमाके करने के लिये तैयार गये। लेकिन इस धमाके से पहले वह अपने द्वारा तैयार किए गए आईईडी को असम में चेक करना चाहते थे। यही वजह रही कि दिल्ली पुलिस ने भले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन अभी भी उन युवकों की गिरफ्तारी करना बाकि है जो दिल्ली में रहकर इनके लिए आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।
दिल्ली में बड़ी सुरक्षा
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अभी तक दिल्ली में मौजूद संदिग्ध आतंकी पकड़े नहीं गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।
स्पेशल से छापेमारी शुरू
गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दिल्ली लेकर आ गई है। तीनों आतंकी से लोदी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के ऑफिस में पूछताछ की जा रही है। इन्होंने दिल्ली के अपने साथियों के नाम का खुलासा किया है जिनकी तलाश में स्पेशल सेल जगह-जगह छापेमारी कर रही है।