जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक राशिद इंजीनियर को एनआईए की हिरासत में भेजा

0

2017 में भी एनआईए ने राशिद को टेरर फंडिंग के एक केस में पूछताछ के लिए समन भेजा था। राशिद पर आरोप है कि उनका जहूर वताली नाम के एक बिजनेसमैन से संपर्क है और एनआईए टेरर फंडिंग मामले में वताली को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।



नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक राशिद इंजीनियर को 14 अगस्त तक की एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने राशिद को 9 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में राशिद इंजीनियर से 4 अगस्त को पूछताछ की थी। 2017 में भी एनआईए ने राशिद को टेरर फंडिंग के एक केस में पूछताछ के लिए समन भेजा था। राशिद पर आरोप है कि उनका जहूर वताली नाम के एक बिजनेसमैन से संपर्क है और एनआईए टेरर फंडिंग मामले में वताली को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
आरोप है कि जहूर वताली का संबध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसके प्रमुख हाफिज सईद से है। ईडी और एनआईए दोनों वताली से जुड़े आरोपों की जांच कर रहे हैं। एक ताजा मामले में ईडी ने 8 अगस्त को वताली की 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह जब्ती मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *