पंजाब में आतंकी हमले का खतरा, आईबी ने पुलिस को अलर्ट रहने को कहा

0

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस हालांकि पहले से आतंकी हमले को लेकर तैयार हैं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।



चंडीगढ़, 01 नवम्बर (हि.स.)। पंजाब में आतंकी हमले को लेकर आईबी ने पंजाब पुलिस को अलर्ट दिया है, जिसके बाद डीजीपी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुला ली है। यह मीटिंग शनिवार को चंडीगढ़ में होगी। इसमें पंजाब पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी ताकि लोगों की सुरक्षा विश्वसनीय बनाई जा सके। साथ ही आतंकियों द्वारा हाईटेक तरीके से अपनाई जा रही तकनीकों को लेकर डीजीपी द्वारा नये प्रबंध किए जाने पर भी अधिकारियों से चर्चा की जाएगी ताकि किसी भी स्थिति को नियंत्रित किया जा सके और लोगों की जानमाल का नुकसान न हो। इसके साथ आतंकियों के मंसूबों को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने के लिए भी पुलिस तैयार रहे।
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस हालांकि पहले से आतंकी हमले को लेकर तैयार हैं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। फिर आईबी के अलर्ट के देखते हुए पंजाब पुलिस को दोबारा सतर्क कर दिया गया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है। इस दौरान सभी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी ताकि कहीं कोई चूक न रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *