नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (हि.स.)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में दिल्ली में शुरू हुआ बवाल सोमवार तड़के करीब तीन बजे खत्म हो गया। पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया था, इन सभी को आज तड़के रिहा कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो के 15 स्टेशनों को बंद कर दिया गया था, उनका परिचालन भी अब सामान्य हो गया है, लेकिन दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में तनाव बरकरार है।
दिल्ली सरकार ने ऐतिहातन उन इलाकों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे, जहां सीएए को लेकर बवाल होने की आशंका है। साथ ही विरोध के चलते दिल्ली मेट्रो के 15 स्टेशनों को बंद कर दिया गया था। पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में ले लिया था। इस बीच उपद्रवियों को देखते हुए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्च कर भीड़ को खदेड़ा। उपद्रवियों ने एनएफसी वेस्ट सोसायटी और एक अस्पताल में भी घुसने का प्रयास किया, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना रहा।
लेकिन सोमवार की सुबह दिल्ली के जामिया कैंपस में बवाल पर छात्रों का प्रदर्शन खत्म हो गया है। रविवार की देर रात 50 छात्रों की रिहाई के बाद पुलिस मुख्यालय पर भी प्रदर्शन खत्म हो गया। पुलिस ने देर रात दिल्ली के कालकाजी पुलिस स्टेशन से 35 छात्रों को छोड़ा, जबकि फ्रेंड्स कॉलोनी से 15 छात्रों को रिहा किया गया है।