कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंटों का निलंबन 13 जुलाई तक बढ़ा

0

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस इस वक्त पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। जिसके चलते अब खेल जगत से एक और बुरी खबर आई है और अब पुरुष और महिला टेनिस के सभी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों का निलंबन 13 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
निलंबित टूर्नामेंटों में विंबलडन ग्रैंड स्लैम के साथ हर्टोजेनबोश, स्टटगार्ट, लंदन-क्वीन, हाले, मल्लोर्का, ईस्टबोर्न में नॉटिंघम, बर्मिंघम, बर्लिन, ईस्टबोर्न और बैड होम्बर्ग के सभी एटीपी और डब्लयूटीए के टूर्नामेंट शामिल हैं। इस बात की सूचना एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) और  महिला टेनस संघ (डब्ल्यूटीए) ने बुधवार को जारी किए एक संयुक्त बयान में दी।
डब्ल्यूटीए के अध्यक्ष और सीईओ स्टीव साइमन ने कहा, ‘यह एक ऐसा निर्णय था जिसे डब्ल्यूटीए और हमारे सदस्यों ने हल्के में नहीं किया था। हम अपने खिलाड़ियों, कर्मचारियों और प्रशंसकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा में सतर्क रहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता इस अभूतपूर्व समय के दौरान एक दूसरे का समर्थन करने और खेल में हमारी वापसी की तैयारी में एक साथ काम करने पर बनी हुई है।’
इससे पहले विंबलडन 2020 का संस्करण भी रद्द कर दिया गया है और अब इसे अगले साल 28 जून से 11 जुलाई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार ऐसा होगा जब विंबलडन को रद्द किया गया है।
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने विश्व के 45000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और अभी भी नौ लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *