नई दिल्ली, 02 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री एवं चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार क्षेत्र में जिसने भी धर्मस्थल (मंदिर) में तोड़फोड़ की है, पुलिस उस पर सख्त कार्रवाई करेगी। मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि चांदनी चौक के लाल कुंआ इलाके में हुई घटना निंदनीय है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि संसद में व्यस्तता के कारण सोमवार को वो क्षेत्र का दौरा नहीं कर सके थे लेकिन पल-पल की जानकारी लेते रहे। उन्होंने कहा कि आज सुबह उन्होंने क्षेत्र का दौरा कर प्राचीन दुर्गा मंदिर में दर्शन किए और स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही क्षेत्र में कोई अन्य अप्रिय घटना न हो इसके लिए किए गए सुरक्षा बंदोबस्त की भी समीक्षा की।
हर्षवर्धन ने कहा कि इस मामल को लेकर उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से बात की है और अधिकारियों से मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को चंद घंटों में पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाएं रखें और पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। अफवाहों पर ध्यान न दें अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इस संबंध में पुलिस को सूचित करें।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक धर्मस्थल (मंदिर) में तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद वहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था।