नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। कोरोना महामारी को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीजीएचएस कार्ड धारकों के लिए बुधवार से टेलिकंसलटेशन सुविधा शुरू कर दी है। लाभार्थियों को यह सुविधा ई संजीवनी एप के माध्यम से मिलेगी। फिलहाल यह सुविधा दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए है। ई सेवा सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक उपलब्ध होगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को दिए गए पहचान नंबर को ई संजीवनी एप के टेलिकंसलटेशन लिंक पर लॉग ऑन करना होगा।
टेलिमेडिसिन की सेवा का ऐसे उठाएं लाभ:
टेलिमेडिसिन सेवा का लाभ आसानी से ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से उठाया जा सकता है। इस पोर्टल पर टेलिकंसलटेशन के लिंक पर जाकर ओपीडी सेवाओं के लिए आवेदन करने पर पंजीकृत नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। उसके बाद लाभार्थी इस संबंध में फार्म भरेंगे और अपने स्वास्थ्य संबंधी कागज अपलोड करेंगे। इसके बाद लाभार्थी को एसएमएस के माध्यम से टेलिकंसलटेशन के समय के बारे में सूचित किया जाएगा।
ई प्रिसक्रिप्शन पर सीजीएचएस वेलनेस सेंटर पर दवा ली जा सकेगी। इस सुविधा के शुरुआत में मेडिसिन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंख और कान रोग विशेषज्ञों की ओपीड़ी शुरू की गई है। इसके साथ लाभार्थी नियमित ओपीडी सुविधा का लाभ सुचारू रूप से उठा सकते हैं।