हैदराबाद (तेलंगाना), 02 जनवरी (हि.स.)। नगरपालिका चुनावों के सम्बन्ध में राज्य सरकार की अधिसूचना को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद एन उत्तम कुमार रेड्डी ने तेलंगाना उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। याचिका में उन्होंने कहा है कि आरक्षण निर्धारित किये बिना चुनाव की अधिसूचना जारी करना कानून और संविधान के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग और महिला आरक्षण निर्धारित किये बिना कैसे चुनाव की घोषणा की गयी। याचिका में सुनवाई पूरी होने तक चुनाव से संबंधित अनुसूची पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लेने का अंतरिम आदेश जारी करने की गुहार लगाई गई है। उत्तम का कहना है कि हाल ही में 10 नगर निगमों के 385 वार्ड और 120 नगरपालिकाओं में एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं का आरक्षण निर्धारित किये बिना चुनाव अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक में आरक्षण पर पूछे गए सवाल पर स्पष्ट जानकारी नहीं दी थी। इस चुनाव पर आपत्ति जताने पर चुनाव आयोग ने उत्तम कुमार के आरोपों और दिए गए ज्ञापन को खारिज कर दिया।