हैदराबाद (तेलंगाना), 21 अगस्त (हि.स.)। तेलंगाना के नागरकर्नूल-श्रीशैलम लेफ्ट बैंक केनाल के राज्य बिजली उत्पादन केंद्र में गुरुवार की रात भीषण आग लग गयी। अब तक छह शव बरामद किये गए हैं। मृतकों में दो सहायक अभियंता भी शामिल हैं, जबकि तीन लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं। एनडीआरएफ और दमकल कर्मियों की टीम बचाव कार्य में लगी हुई। राज्य सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपने दो मंत्रियों को मौके पर भेजा है। दुर्घटना की जांच सीआईडी के एडिशनल डीजीपी गोविंद सिंह को सौंपी गई है।
श्रीशैलम के जिस पॉवर प्लांट में हादसा हुआ है, उसका क्षेत्र तेलंगाना में है। श्रीसैलम लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन कृष्णा नदी पर तेलंगाना की तरफ स्थित है। इसी राज्य बिजली उत्पादन केंद्र में कल देर रात भीषण आग लग गई। घटना के समय केन्द्र में 17 लोग कार्यरत थे। आग लगते ही आठ लोग सुरंग मार्ग से बाहर आ गये लेकिन नौ लोग फंस गये। यहां से निकलने के लिए एक मात्र सुरंग मार्ग ही है। घटना की जानकारी मिलते ही एतमाकुर फायर स्टेशन, कुरनूल से दमकलकर्मी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी और आग बुझाने व बचाव कार्य शुरू कर दिया।
धुएं की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकलकर्मियों को मुश्किल हुई लेकिन अब तक छह लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मृतकों में एई सुन्दर राव, एई उजमा फातिमा बेगम और मोहन की पहचान हो चुकी है। बिजली उत्पादन केन्द्र के असिस्टेंट इंजीनियर सुन्दर राव का शव तीसरी मंजिल से बरामद हुआ है। शेष शवों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। घटना में बचे लोगों में छह की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेलंगाना के दो मंत्री जगदीश रेड्डी और टीएस गेनको सीएमडी प्रभाकर राव घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मंत्री जगदीश रेड्डी ने कहा कि श्रीशैलम लेफ्ट पावर हाउस में आग की घटना बहुत दुखद है। दुर्घटना में चार पैनल्स ध्वस्त हो गये हैं। लापता कर्मचारियों के लिए तलाशी अभियान जारी है। घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है।