तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

0

नई दिल्ली पहुंचने से पहले असावटी फाटक के पास हादसा-लपटों से घिरी बोगियों को काटकर अलग किया गया-सुबह 7:40 पर लगी आग, अपराह्न 12ः05 बजे नई दिल्ली पहुंच गई 



पलवल, 29 अगस्त (हि.स.)। हैदराबाद से नई दिल्ली जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस गुरुवार सुबह 7ः40 आग की लपटों से घिर गई। यह हादसा असावटी फाटक के पास हुआ। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। ग्रामीणों और जीआरपी के जवानों ने बोगियों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद लपटों से घिरी बोगियों को काटकर अलग किया गया।  11 बजे तक बोगियों में आग सुलगती रही। रेलवे के आला अधिकारी  सुबह करीब 10 बजे मौके पर पहुंचे। अपराह्न 12ः02 बजे तेलंगाना एक्सप्रेस गन्तव्य पर पहुंच गई।

यात्रियों का कहना है कि मथुरा के बाद धुएं का अहसास होने लगा था। इस बारे में पैंट्री के कर्मचारियों को बताया भी गया पर उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। तेलंगाना एक्सप्रेस में होशंगाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुए यात्री दिनेश कुमार त्रिवेदी का कहना है कि आग सबसे पहले पैंट्री कार में लगी। इसके बाद एसी कोच बी 1 तक पहुंच गई। ड्राइवर को जाजरु गांव के पास अहसास हुआ तो उसने ट्रेन रोक दी।

मथुरा से दिल्ली के लिए चढ़े लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उन्हें धुएं का अहसास हुआ तो उन्होंने कुछ यात्रियों को बताया पर सब बेपरवाह बने रहे। जीआरपी थाना फरीदाबाद प्रभारी एमएस डबास का कहना है कि आग बुझाई जा चुकी है। सारे यात्री सुरक्षित हैं। लपटों से घिरी बोगियों को काटकर अलग किया गया। रेल आवागमन सामान्य हो गया है। तेलंगाना एक्सप्रेस दोपहर बाद गन्तव्य तक पहुंच गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *