तेजस्वी का नीतीश से सवाल, डबल इंजन की सरकार ने क्या बिहार को यही सिला दिया
पटना, 4 अप्रैल (हि स)। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार से पूछा है कि देश कोरोना से जूझ रहा है। 2900 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 77 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सबसे कम स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरण बिहार को ही क्यों मिल रहे है? हमसे कहीं अधिक छोटे प्रदेश जहां कोरोना का इतना प्रकोप भी नहीं है उन प्रदेशों को बिहार से अधिक संख्या में सुरक्षा उपकरण क्यों मिल रहे है? हमारी जायज़ माँगो को आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार नज़रअन्दाज़ क्यों कर रही है? माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी, क्या डबल इंजन सरकार से बिहार को यही सिला और फल मिला? क्या दिल्ली में बैठे बिहार से एनडीए के 50 सांसद और 6 बड़े केंद्रीय मंत्री विपदा की इस कठिन घड़ी में ड़र और संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठकर अपने राज्यवासियों और क्षेत्रवासियों के उपचार व बचाव के हित में जायज़ मांग के पक्ष में मुखरता से आवाज़ नहीं उठा सकते? बिहारवासी सूक्ष्मता से ड़बल इंजन सरकार की कार्यशैली और रवैये को देख रहे है। वो यह भी जानते है कि ये कैसे बिहार की सत्ता पर क़ाबिज़ हुए हैं। अगर संकट के समय केंद्र सरकार अपनी ही राज्य सरकार की नहीं सुनती तो आप कल्पना कर सकते है कि 12 करोड़ बिहारवासी कैसे भगवान भरोसे जीवन गुजार रहे हैं। हम एक ज़िम्मेवार और सकारात्मक विपक्ष के नाते सरकार का हरसंभव सहयोग कर रहे है और हमारी भी माँग है कि केंद्र सरकार को बिहार सरकार की राहत और बचाव संबंधित सभी माँगो को अविलंब स्वीकार कर बिहार की मदद करनी चाहिए। मगर सरकार चुप्पी साधे पड़ी हुई है।