नीतीश पर तेजस्वी का तंज, कहा- मेरी बात छोड़िए अखबार पढ़ लीजिए समझ में आ जाएगा
पटना,6 अप्रैल (हि स)। राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा है कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को पर्याप्त जांच व सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराने की वजह से कोरोना संक्रमण जांच के अभाव में बिहारी तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। इस पूरे मसले पर डबल इंजन सरकार क्या कर रही है?
तेजस्वी ने आगे लिखा है- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, मैं 23 दिनों से लगातार निवेदनपूर्वक आग्रह कर रहा हूँ, मेरी बातों पर यक़ीन नहीं है तो कृपया अख़बारों की ख़बर ही पढ़ लीजिए।
एनडीए को 50 सांसद देने वाले बिहार की ऐसी दयनीय और लाचार स्थिति का ज़िम्मेवार कौन है। क्या बिहार के 6 केंद्रीय मंत्री, बीजेपी-जदयू-लोजपा के 50 सांसद और बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी विपदा की इस घड़ी में बिहारवासियों के हक़ में जायज़ मांगे नहीं उठा सकते।
अगर केंद्र और राज्य में सत्ता पर विराजमान मंत्री प्रदेशवासियों की मदद नहीं करेंगे तो कौन करेगा। हमसे विपक्ष में रहते जितना बन पा रहा है वो हम कर रहे है और प्रथम दिन से सरकार को सकारात्मक और सक्रिय सहयोग व समर्थन कर रहे है। लेकिन कृपया ग़रीबों की मदद करिए, ऐसे भगवान भरोसे उन्हें मत छोड़िए। इस तरह के तेजस्वी के सवालों के बाद सरकार को भी थोड़ी जागरुक होनी होगी वर्ना स्थिति बद से बद्तर हो जाएगी। हलांकि सरकार अपने तरीके से हर स्तर पर काम करने का लगातार हवाला दे रही है।