तेजस विमान से गिरा फ्यूल टैंक, कोई नुकसान नहीं

0

सुबह 8:40 बजे के करीब रूटीन उड़ान के दौरान कोयंबटूर के पास सुलुर एयर बेस से उड़ान भरने वाले तेजस वायुयान से एक ईंधन टैंक अचानक जमीन पर गिर पड़ा।



कोलकाता, 02 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार की सुबह रूटीन अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना के तेजस विमान से एक फ्यूल टैंक नीचे गिर गया है। हालांकि इससे ना तो वायुयान को और ना ही जमीन पर किसी तरह का कोई नुकसान हुआ है।
भारतीय वायु सेना की पूर्वी कमान मुख्यालय ने मंगलवार दोपहर इस बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें बताया गया है कि सुबह 8:40 बजे के करीब रूटीन उड़ान के दौरान कोयंबटूर के पास सुलुर एयर बेस से उड़ान भरने वाले तेजस वायुयान से एक ईंधन टैंक अचानक जमीन पर गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद वायुयान सुरक्षित लैंड कर गया है। कोयंबटूर के पास इस ईंधन टैंक के गिरने के बाद जमीन पर भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। किस वजह से यह घटना हुई, इसकी जांच की जा रही है। वायुयान उड़ाने वाले पायलट भी सुरक्षित हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *