नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। श्रीलंका की वायुसेना अपना 70वां स्थापना दिवस अगले माह भव्यसमारोह के साथ एयर शो आयोजित करके मनाएगी। 03 से 05 मार्च 21 तक होने वाले एयर शो में हवाई करतब दिखाने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किये जाने पर वायुसेना की टीमें शनिवार को कोलम्बो पहुंच गई हैं। इस एयर शो का मुख्य आकर्षण स्वदेशी एलसीए तेजस होगा जो श्रीलंका के आसमान में अपनी कलाबाजियां दिखायेगा।
श्रीलंकाई वायुसेना के एयर मार्शल सुदर्शन पथिराना ने 70वें स्थापना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में एयर शो में भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था। इसलिए स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस के साथ सूर्यकिरण और रोटरी विंग सारंग की एयरोबैटिक डिस्प्ले टीमें आज कोलंबो पहुंच गईं। सूर्यकिरण, सारंग और एलसीए तेजस गेल फेस, कोलंबो मेंहोने वाले एयर शो का हिस्सा होंगे। यह एयर शो 03-05 मार्च को रोजाना शाम 5 बजे से होगा जिसका सीधा प्रसारण किया जायेगा। एयर शो में श्रीलंका के विमान भी हिस्सा लेंगे।
भारत और श्रीलंका की वायु सेनाएं कई वर्षों से प्रशिक्षण, परिचालन आदान-प्रदान और पेशेवर सैन्य शिक्षा पाठ्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं। एसएलएएफ के 70वें वर्षगांठ समारोह में आईएएफ की भागीदारी मजबूत पेशेवर बांडों की एक और अभिव्यक्ति है जो दो वायु सेनाओं का हिस्सा है। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने इससे पहले श्रीलंका एयरफोर्स के 50वें वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेने के लिए 2001 में श्रीलंका का दौरा किया था। भारतीय वायुसेना के विमान एयर शो में भाग लेकर कोलंबो के आसमान में दोनों वायु सेनाओं के पारंपरिक रूप से मजबूत संबंधों का एक और महत्वपूर्ण अध्याय लिखेंगे।